हंदवाड़ा में हिजबुल का आतंकी गिरफ्तार

श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा उपजिले में हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आतंकवादी की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सेना की 30 आरआर और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने रविवार की रात संयुक्त अभियान चलाया।
हंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक दाऊद अयूब ने बताया कि अभियान के दौरान आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से चीनी पिस्तौल, हथगोला और पिस्तौल की दो मैगजीन बरामद की गई। गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान जाकिर मीर के रूप में की गई है, जो हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े मिर्तिगाम हंदवाड़ा के पाकिस्तान स्थित हैंडलर जहूर अहमद मीर के संपर्क में था। मामले की अग्रिम जांच जारी है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App