HPU: M.Ed एंट्रेस टेस्ट का रिजल्ट आउट

By: Jun 21st, 2024 5:14 pm

शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा ली गई एमएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। परीक्षा के लिए कुल 353 विद्यार्थियों ने फ़ार्म भरा था, जिसमें से 276 विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए। शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो. अजय अत्री ने बताया कि यह परीक्षा 25 मई को आयोजित की गई थी। प्रवेश परीक्षा का परिणाम हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि काउंसलिंग की तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App