HRTC Bus Accident Shimla: रोहड़ू में बड़ा हादसा, ड्राइवर-कंडक्टर सहित चार की मौ*त
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-शिमला
राजधानी शिमला में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा पेश आया है। शिमला जिला के रोहडू में कुड्डू से गिलताड़ी जा रही एचआरटीसी की बस सडक़ से बाहर चली गई और निचली सडक़ पर जा गिरी। बस में ड्राइवर-कंडक्टर समेत कुल 7 लोग थे। हादसे में दो सवारियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर और कंडक्टर की मौत अस्पताल ले जाती बार हुई। हादसे से बस पूरी तरह चकनाचूर हो गई है। एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और तीन घायलों को बचाने के लिए अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने कहा कि इस हादसे की वजह मानवीय चूक या तकनीकी कारण हो सकता है।
मृतकों की सूची
एचआरटीसी बस के ड्राइवर कर्म दास, कंडक्टर राकेश कुमार, बिरमा देवी पत्नि अमर सिंह व धन शाह पुत्र श्री चंदेर शाह नेपाल की हादसे मेंं मौत हो गई है, जबकि जियेंद्र रांगटा, दीपिका पुत्री संजय ठाकुर और हस्त बहादुर घायल हुए हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App