HRTC: मुसाफिरों के साथ खेला, फिर दगा दे गई बस

By: Jun 11th, 2024 2:17 pm

सुनील दत्त—जवाली

हिमाचल पथ परिवहन निगम आखिरकार कब तक खटारा बसों के सहारे चलता रहेगा तथा कब तक सवारियों सहित चालकों-परिचालकों को परेशान करेगा। आए दिन हिमाचल पथ परिवहन निगम की कोई न कोई बस सडक़ों किनारे खराब खड़ी होती हैं तथा सवारियां सरकार सहित परिवहन विभाग को कोस रही होती हैं।

मंगलवार को भी पठानकोट डिपो की इंदौरा-धर्मशाला वाया हार-चेलियां रूट पर चलने वाली बस ताहलियां में खराब हो गई, जिससे सवारियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। इस रूट पर इक्का-दुक्का बसें ही गुजरती हैं, जिस कारण सवारियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। पठानकोट डिपो की इंदौरा-धर्मशाला वाया हार-चेलियां रूट पर चलने वाली बस सुबह 6 बजे इंदौरा से निकलते हुए करीब 8 बजे जवाली पहुंचती है। जवाली से 8:10 बजे चलकर 10:30 बजे धर्मशाला पहुंच जाती है।

यह बस सुबह 8: 10 बजे कैहरियां से चली तथा करीबन 1500मीटर चलने के बाद ताहलियां में स्टीयरिंग बैल्ट टूटने के कारण खराब हो गई। बस में सवार सवारियां सरकार व विभाग को खटारा बसों के लिए कोसने लगीं। सवारियों ने कहा कि सरकारी बस और कहां खराब हो जाए, इसका कोई पता नहीं होता। यही कारण है कि सरकारी बस में कोई सफर नहीं करना चाहता है। सवारियां परेशान होती हैं, लेकिन परिवहन विभाग को कोई फर्क नहीं पड़ता। लोगों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री से मांग की है कि खटारा बसों की जगह नई बसें चलाई जाएं ताकि सवारियों को परेशान न होना पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App