चंडीगढ़ मेें शौले फिल्म का ‘वीरू’, मोबाइल टावर पर चढ़ गया युवक, रखी यह डिमांड
मुकेश संगर—चंडीगढ़
चंडीगढ़ में उस समय अजीब स्थिति पैदा होगी जब एक युवक मोबाइल टावर के ऊपर चढ़ गया। मौके से मिली जानकारी अनुसार मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक अपने किसी जमीनी विवाद को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री से मिलने की मांग कर रहा है। बताया जा रहा है कि युवक हरियाणा के जींद का रहने वाला है और पंजाब के मानसा जिले में उसके साथ कोई जमीन का विवाद चल रहा है।
युवक का नाम विक्रम है। वह अपने साथ मोबाइल टावर के ऊपर बकायदा लाउडस्पीकर लेकर चढ़ा और उसने पंजाब के मुख्यमंत्री से अपने किसी जमीनी विवाद को लेकर मिलने की मांग की। युवक को आखिरकार पुलिस ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मोबाइल टावर से नीचे उतार लिया। मौके पर पहुंचे चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों डीएसपी गुरमुख सिंह और डीएसपी चरणजीत सिंह विर्क के प्रयासों से आखिरकार मोबाइल टावर पर चढ़े युवक को नगर निगम के फायर विभाग की हाइलाइडर गाड़ी से दोपहर 1:25 पर नीचे उतार लिया गया। चंडीगढ़ पुलिस युवक को अपने साथ ले गई है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App