Indian AirForce Recruitment: वायु सेना में निकली भर्ती, इस दिन से करें आवेदन
नई दिल्ली। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निवीरवायु के पदों पर भर्ती निकाली है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। भर्ती होने के इच्छुक युवा आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया 8 जुलाई से शुरू होगी और 28 जुलाई रात 11 बजे तक रहेगी। इन पदों के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए चयन परीक्षा 18 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी।
बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का जन्म 3 जुलाई 2004 और 3 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए। इस भर्ती के लिए अविवाहित अभ्यर्थी ही पात्र होंगे। वहीं, महिला उम्मीदवारों को चार साल की अवधि के दौरान गर्भवती न होने का अतिरिक्त वचन देना होगा। अभ्यर्थी को किसी भी स्ट्रीम में न्यूनतम 50% अंकों के साथ अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके 550 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App