एचआईवी जागरूकता को लेकर बांटी जानकारी

By: Jun 18th, 2024 12:15 am

पांवटा में ईद के उपलक्ष्य में श्रद्धा संस्था ने टीआई प्रोजेक्ट के तहत सूरजपुर, रामपुरघाट और नारीवाला में लगाया शिविर

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में ईद के उपलक्ष्य में श्रद्धा संस्था द्वारा एचआईवी जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान श्रद्धा टीआई प्रोजेक्ट के द्वारा सूरजपुर, रामपुरघाट, नारीवाला में कई कंपनी में ईद दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय एचआईवी जागरूकता, नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस अभियान की अध्यक्षता अजय चौहान श्रद्धा टीआई प्रोजेक्ट मैनेजर पांवटा साहिब द्वारा की गई। इस दौरान अजय चौहान ने सभी कर्मचारियों को एचआईबी के बारे में जानकारी दी और इससे होने वाले परिणामों के बारे में अवगत करवाया।

इसके साथ-साथ 1097 टोल फ्री नंबर के बारे में बताया। सभी प्रवासी इसके माध्यम से एचआईवी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद उन्होंने बताया कि हम सब मिलकर एचआईवी प्रभावित के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म कर सकते हैं। इसके बाद नुक्कड़ नाटक की टीम के द्वारा नाटक के माध्यम से प्रवासियों को एचआईवी से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी और आईसीटीसी केंद्र जाकर टेस्ट के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में सभी स्टाफ व स्टेक होल्डर मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App