केलांग से पदम बस ट्रायल सफल

By: Jun 21st, 2024 12:15 am

जिला संवाददाता-केलांग

केलांग से पदम वाया दारचा, शिंकुला के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की 37 सीटर बस का ट्रायल सफल रहा है। ट्रायल के लिए बस सुबह छह बजे केलांग से रवाना हुई। इस बस के साथ चालक मनोज कुमार और परिचालक आयुष ठाकुर कार्यरत थे।

निगम के प्रबंध निदेशक रोहन द्वारा गठित निरीक्षण कमेटी जिसमे क्षेत्रीय प्रबंधक केलांग राधा देवी, कार्य प्रबंधक कुल्लू आयुष उपाध्याय एवं निरीक्षक मान चंद व अतिरिक्त केलंग क्षेत्र के वरिष्ठ लेखा परीक्षक उमेश शर्मा भी बस के साथ पदम के लिए रवाना हुए। बस लगभग तीन बजे पदम पहुंच गई। पदम जंसकर पहुंचने पर सदस्यों ने उपमंडलीय अधिकारी पदम रोमिल सिंह आईएएस से भी मुलाकात की और उनको बस के सफल ट्रायल के बारे में अवगत करवाया। बस का केलांग से पदम का ट्रायल सफल रहा। जल्द ही इस रूट पर बस दौड़ेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App