किन्नौर के खिलाडिय़ों ने शूटिंग में जीते तीन गोल्ड मेडल
इंदिरा गांधी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स शिमला में 29वीं राज्यस्तरीय 10 मीटर शूटिंग प्रतियोगिता में मनवाई प्रतिभा
दिव्य हिमाचल ब्यूरो—रिकांगपिओ
29वीं राज्यस्तरीय 10 मीटर शूटिंग प्रतियोगिता इंदिरा गांधी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स शिमला में आयोजित हुई। इस प्रतियोगता में हिमाचल, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों से करीब 900 शूटर्स ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जिला किन्नौर के दो खिलाडिय़ों ने भी भाग लिया और तीन गोल्ड मेडल अर्जित किया।
अर्निका सिंह पुत्री अंजू नेगी रिकांगपिओ 10 मीटर एयर राइफल (आईएसएसएफ) सब यूथ में एक गोल्ड मेडल जीता है। दूसरा कुणाल सुदाई पुत्र राकेश सुदाई रिकांगपिओ 10 मीटर एयर पिस्टल सब यूथ और यूथ में दो गोल्ड मेडल अर्जित कर किन्नौर का नाम रोशन किया। जिला राइफल एसोसिएशन किन्नौर के अध्यक्ष व सचिव ने दोनों शूटर्स को शुभकामनाएं दी और किन्नौर के बच्चों को नशे तथा मोबाइल से दूर रहकर स्पोट्र्स एक्टिविटी मे बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए निवेदन किया। बायुल शूटिंग स्पोट्र्स क्लब को आभार व्यक्त किया, जो इतने दुर्गम इलाके में इस खेल को बढ़ावा दे रहे है और किन्नौर के युवाओं को एक नई शुरुआत का मौका दिया है। गौर रहे कि किन्नौर में अब तक इस क्लब ने शूटिंग चैंपियनशिप में राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में 10 से अधिक मेडल हासिल किया है और तीन शूटर राष्ट्रीय स्तर पर भाग ले चुके है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App