मनाली-केलांग इलेक्ट्रिक बस शुरू

By: Jun 27th, 2024 12:16 am

200 रुपए में मनाली-केलांग का सफर

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
रोहतांग दर्रा के साथ पर्यटकों को एचआरटीसी कुल्लू डिपो ने एक और नई सेवा शुरू कर दी है। अब केलांग जाने वाले पर्यटक मनाली से सीधा केलांग के लिए इलेक्ट्रिक बस में सफर करेंगे। हिमाचल पथ परिवहन निगम कुल्लू डिपो ने मनाली से केलांग के लिए एक इलेक्ट्रिक बस शुरू कर दी है। एचआरटीसी ने लोगों की डिमांड पर केलांग के लिए इलेक्ट्रिक बस चलाई है।

अब यह बस पर्यटकों को पर्यटन सीजन में बेहतरीन सेवाएं देगी। आठ से 10 बसें जहां रोहतांग के लिए चल रही हैं। वहीं, एक इलेक्ट्रिक बस मनाली से सीधा केलांग पर्यटकों को सेवाएं देगी। यह बस मनाली से अटल टनल रोहतांग होते हुए सीधी केलांग पहुंचेंगे। बिल्कुल साधारण किराए पर पर्यटक इलेक्ट्रिक बस में मनाली से केलांग और केलांग से मनाली का सफर कर सकते हैं। मनाली से यदि इस बस को 25 सीटों के लिए फुल सवारियां मिली तो एक तरफ से किराए से एचआरटीसी 5000 रुपए कमाई करेगी। वहीं, दोनों तरफ से कुल कमाई 10 हजार रुपए होगी। यह रूट भी एचआरटीसी का खजाना भरने मेंं अहम रहेगा और लोगों को भी सुविधा मिलेगी।

सुबह पौने दस बजे मनाली से केलांग चलेगी बस
हिमाचल पथ परिवहन कुल्लू डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक डीके नारंग ने बताया कि बुधवार को मनाली से केलांग एक नई इलेक्ट्रिल बस सेवा निगम ने शुरू की है। पहले दिन ही इस बस को चलाकर अच्छा रिस्पांस मिला है। मनाली से केलांग और केलांग से मनाली का का किराया 200 रुपए निर्धारित किया है। पौने दस बजे के आसपास सुबह यह बस मनाली से केलांग के लिए हर प्रस्थान करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App