आधी रात सर्जिकल स्ट्राइक, बॉर्डर एरिया में हडक़ंप
Jun 13th, 2024 1:59 pm
सुनील कुमार—मीलवां
इंदौरा के मंड एरिया में अवैध रूप से कर रहे खनन माफियां पर स्थानीय ग्रामीणों ने बुधवार रात इक_े होकर माफिया द्वारा किए जा रहे अवैध कार्य पर हल्ला बोल दिया। ग्रामीणों ने एकजुट होकर योजनाबद्ध तरीके से एक जेसीबी और दो ट्रालियों को काबू कर इंदौरा पुलिस के हवाले किया है।
देर रात हुई इस सर्जिकल स्ट्राइक पर खनन माफियों में हडक़ंप मच गया है, जिस कारण राजनीतिक संरक्षण द्वारा विभिन्न जगहों पर किए जा रहे अवैध खनन के कार्यों में एकदम से विराम लग गया। थाना इंदौरा से आई पुलिस टीम द्वारा जेसीबी, ट्रैक्टर और ट्रालियों को इंदौरा थाने में पहुंचाया गया तथा करवाई अमल में लाई जा रही है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App