Modi 3.0 : JP नड्डा ने संभाला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का कार्यभार
Jun 11th, 2024 2:37 pm
नई दिल्ली। जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण किया। मंत्रालय के निर्माण भवन स्थित कार्यालय में मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने जेपी नड्डा का स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्रालय में राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और प्रतापराव गणपतराव जाधव भी मौजूद थे। इसके पश्चात जेपी नड्डा ने श्रमशक्ति भवन में रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय का कार्यभार संभाला। इसके अवसर पर जेपी नड्डा ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की और मंत्रालय से संबद्ध विषयों की ताजा स्थिति की जानकारी दी। इससे पहले श्रीमती पटेल और जाधव ने अपने कार्यालयों में पदभार ग्रहण किया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App