Moto Edge 50 Ultra भारत में लांच, जानें कीमत और फीचर

By: Jun 18th, 2024 4:46 pm

नई दिल्ली। Motorola ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है। Motorola के इस नए स्मार्टफोन का नाम Moto Edge 50 Ultra है। इस स्मार्टफोन की कीमत 59999 रुपए है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल Flipkart पर 24 जून को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। Motorola Edge 50 Ultra में 6.7 इंच की सूपर 1.5K pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें HDR 10+ का सपोर्ट मिलेगा।

Moto Edge 50 Ultra में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ 12GB LPDDR5X RAM दी गई है। फोन में 512जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह फुल डे बैटरी बैकअप दे सकती है। बैटरी को 125W TurboPower का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 7 मिनट में फोन को इतना चार्ज कर देती है कि जिससे वह पूरा दिन इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में 50W का वायरलेस चार्जर मिलता है और 10W की वायरलेस पावर शेयरिंग का फीचर है।

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो Moto Edge 50 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा है, वहीं फोन का सेकेंडरी कैमरा भी 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। इसके अलावा 64MP का Telephoto सेंसर है, जो 3x Optical Zoom के साथ आता है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है जो AI फीचर्स के साथ आता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App