कस्तूरी मृग और भूरे भालू ने बढ़ाई चंबा की शान

By: Jun 13th, 2024 3:00 pm

चंबा। वन्य प्राणी अभ्यारण्य तुदांह और कुगती की वादियों में भूरा भालू और कस्तूरी मृग के परिवार खूब फल फूल रहे हैं। इसके अलावा वन्य प्राणी अभ्यारण्य तुदांह और कुगती में हिमालयन थार, आइबेक्स और हिमालयन गिद्ध की मौजूदगी भी दर्ज हुई है। पिछले दिनों वन्य प्राणी अभ्यारण्य तुदांह और कुगती में वन्य प्राणियों की गणना कार्य करके लौटी टीम की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।

वन परिक्षेत्र अधिकारी वन्य प्राणी भरमौर रविंद्र सिंह किश्तवाडिय़ा ने कहा कि सर्वे के दौरान वन्य प्राणी संरक्षित अभ्यारण्य तुदांह और कुगती में दुर्लभ कस्तूरी मृग पहली बार कैमरा में कैद हुआ है। साथ ही भूरा भालू के परिवार सहित कई दुर्लभ वन्य प्राणी सर्वे टीम को दिखे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App