चंडीगढ़ में बूढ़े पेड़ हादसे का घर, प्रशासन, नगर निगम की अनदेखी जनता पर पड़ सकती है भरी
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़
सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में अपनी उम्र पर चुके और खतरनाक पेड़ लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन और नगर निगम ने अभी तक अपनी उम्र पार कर चुके पेड़ों और अंधेरी के कारण पेड़ टूटने की घटनाओं से हुए जानी और माली नुकासन से सबक नहीं सीखा। हालांकि पिछली घटनाओं को लेकर नगर निगम ने खरतनाक पेड़ों को लेकर हटाने की मुहीम चलाई थी और शहरवासियों से भी ऐसे खतरनाक पेड़ों के बारे में जानकारी देने की अपील की थी, लेकिन अभी भी शहर में ऐसे पेड़ लोगों के लिए खतरा बने हुए है।
यहां सेक्टर 49 डी स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी के वासियों ने बताया कि उनके यहां झुके हुए पेड़ को लेकर नगर निगम को बार-बार की गई शिकायत से भी अभी तक कोई करवाई नहीं हुई। इलाका निवासियों का कहना है की उनकी कलोनी के सामने खुले स्थान पर एक बड़ा पेड़ स्थानीय निवासियों केलिए खतरा बना हुआ है। अंधेरी या पाने बोझ के कारण यह झुका हुआ पेड़ कभी भी गिर सकता है, लेकिन नगर निगम प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा और इस पेड़ के गिरने से होने वाले किसी हादसे का इंतज़ार रहा है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App