पैट-लीट में प्रवेश को ऑनलाइन सीटें, कब होगी काउंसिलिंग, जानिए

26 को लीट, 28 जून को पैट के प्रथम चरण की काउंसिलिंग
सिटी रिपोर्टर — धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश में तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से पॉलिटेक्रिक संस्थानों में पैट और लीट के लिए प्रवेश को प्रक्रिया शुरू कर दिया है। इस दौरान तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन प्रक्रिया से काउंसिलिंग का आयोजन किया जाएगा। विभाग की ओर से 26 जून को लीट में प्रवेश और 28 जून को पैट के लिए प्रथम चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग का आयोजन होगा। जिसमें विद्यार्थियों को सीटें आबंटित की जाएगी। प्रदेश में अपनी इच्छानुसार संस्थान में सीट हासिल करने के लिए विद्यार्थी वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। प्रदेश के बहुतकनीकी संस्थानों में पैट और लीट में प्रवेश लेने के लिए प्रदेश भर के संस्थानों में 19 मई और 26 मई को पैट और लीट की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। हिमाचल प्रदेश में पैट के लिए कुल 2552 सीटें हैं, वहीं लीट में पैट के मुकाबले 10 प्रतिशत के करीब सीटें हैं।
प्रदेश के योग्य विद्यार्थियों को अपनी इच्छानुसार सीट लेने के लिए बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से जमा दो के नंबर और संस्थान के लिए पैट और लीट की प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर एप्लाई कर सकते है। हालंकि इससे पहले राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर में स्पोट्र्स कोटे के तहत 13 जून को अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की जाएगी। प्रदेश भर से प्रथम चरण की काउंसिलिंग के दौरान 26 जून को लीट में भाग लेने वाले छात्रों को दो जुलाई को या इससे पहले हासिल संस्थानों में मूल प्रमाणपत्रों के साथ रिपोर्ट करना होगा, वहीं पैट की 28 जून को होने वाली काउंसिलिंग के बाद छात्रों को तीन जुलाई या इससे पहले मूल प्रमाणपत्रों के साथ संस्थानों में हाजिर होना होगा। उधर, हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक अक्षक सूद ने खबर की पुष्टि की है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App