हिमाचल हाईकोर्ट में पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप, खोजी कुत्तों के साथ पहुंचे जवान

By: Jun 18th, 2024 12:41 pm

स्टाफ रिपोटर-शिमला

शिमला। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में मंगलवार को अचानक पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। हाईकोर्ट का पूरा स्टाफ और एडवोकेट अपने चैंबरों से बाहर आ गए। बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट में बम की अफवाह है। लेकिन मामला हाईकोर्ट से जुड़ा होने के कारण पुलिस या प्रदेश सरकार का कोई भी अधिकारी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है।

वहीं, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में पुलिस के जवान खोजी कुत्तों के साथ मौजूद हैं। कोर्ट के भीतर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी जा रही। इससे अफरा-तफरा का माहौल बना हुआ है। पुलिस और सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। इसके पीछे असली कारण क्या हैं इसकी आधिकारिक पुष्टि के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App