तेलका में देश के सुख, शांति की अरदास

ईदगाह में मुस्लिम समुदाय के 200 लोगों ने ईद की सामूहिक नमाज की अता
निजी संवाददाता-तेलका
उपतहसील तेलका में ईद-उल-अजहा का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। शाहण स्थित ईदगाह में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की सामूहिक नमाज अता की। मौलाना मुबारक अली ने ईद की नमाज अदा करवाई। मौलाना मुबारक अली ने ईद उल अजहा का खुतबा पढक़र सुनाया। उन्होंने कहा कि ईद-उल-अजहा का अर्थ है जीवन की हर बुरी आदतों को कुर्बान करना है।
इस ईद का उद्देश्य है कि संसार में हमें किसी से भी अधिक मोह नहीं रखना चाहिए तथा फर्ज व सच्चाई के रास्ते पर हमें यदि अपनी कुर्बानी भी देनी पड़े तो पीछे नहीं हटना चाहिए। इसके अलावा लोगों ने देश में अमन व शांति हेतु प्रार्थना की। इस मौके पर मौलवी बशीर मुहम्मद, मुस्तफा मुहम्मद, नजीर मुहम्मद, हमीद खान, आशिक अली, मुहम्मद अली, गनी मुहम्मद, मौसम दीन, रशीद मुहम्मद, युसुफ मुहम्मद, मंजूर मुहम्मद, शरीफ मुहम्मद, सलीम खान व सटीक खान सहित लगभग 200 लोगों ने ईद नमाज अता की। इसके बादलोगों ने एक दूसरे के घर में जाकर ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी तथा कुर्बानी में शामिल हुए। इसी प्रकार भलेई में भी लोगों ने ईद नमाज अता करके एक-दूसरे को मुबारकबाद दी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App