भटालवां माता से सुख समृद्धि की अरदास
मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के साथ ही श्रद्धालुओं ने किया भजन-कीर्तन
नगर संवाददाता-चंबा
शहर से भटालवां माता मंदिर और बाड़ी देहरा में गुरुवार रात को वार्षिक जगराते व भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना के साथ ही श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन करके माहौल को भक्तिरस में डुबोकर रख दिया। रात्रि पहर भटालवां माता और बाडी देहरा से माता के गूरों ने शहर की परिक्रमा भी। इस दौरान शहर में देर रात श्रद्धालुओं ने माता के गूरों के आगे नतमस्तक होकर आर्शीवाद हासिल किया। इस दौरान मंदिरों में भंडारे भी सजे।
भंडारों में सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि चंबा जनपद में हाढ़ माह की संक्राति से एक दिन पहले जिला के विभिन्न हिडिंबा माता के मंदिरों को जगराते का आयोजन किया जाता है। इन जगरातों में लोग मंदिर में पहुंचकर माता के दरबार में माथा टेककर सुख समृद्धि की कामना करते हैं। गुरुवार की रात को बरौर व साहो के दयूल सहित अन्य मंदिरों में भी जगराते का आयोजन किया गया। इन जगरातों में लोग मंदिर में पहुंचकर माता के दरबार में माथा टेककर सुख समृद्धि की कामना करते हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App