किम जोंग उन के ड्राइवर बन गए राष्ट्रपति पुतिन
एजेंसियां — सोल
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीच दोस्ती अकसर ही सुर्खियों में रहती है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि राष्ट्रपति पुतिन ऑरस लिमोजिन कार में किम जोंग उन को सैर करवा रहे हैं। पुतिन खुद ड्राइवर सीट पर बैठे हैं और गाड़ी चला रहे हैं। यह वीडियो सबसे पहले रूसी सरकारी टीवी ने ही दिखाया था।
बता दें कि ऑरस लिमोजिन ही रूस के राष्ट्रपति की आधिकारिक कार है। इसमें किम को पैसेंजर सीट पर बैठे देखा जा सकता है। इस सैर के दौरान दोनों ही नेता आपस में बात कर रहे हैं और जोर-जोर से हंस रहे हैं। इसके बाद दोनों ही नेता पैदल चलते देखे जा सकते हैं। किसी हरे-भरे बगीचे में दोनों टहलते हुए और बात करते हुए नजर आते हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App