रिकांगपिओ पुलिस लाइन को मिली एनजीओ मेस

By: Jun 22nd, 2024 12:15 am

राजस्व, बागबानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने सौपी सौगात

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—रिकांगपिओ
राजस्व, बागबानी एवं जनजातीय विकास मंत्री ने शुक्रवार को किन्नौर जिला के रिकांगपिओ स्थित पुलिस लाइन में दो करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से निर्मित एनजीओ मैस का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने सात करोड़ 10 लाख रुपए की राशि से निर्मित होने वाले प्रशासन ब्लॉक तथा मिनी स्टेडियम रिकांगपिओ में एक करोड़ 60 लाख रुपए की राशि से बनने वाली पार्किंग तथा सुलभ शौचालय का शिलान्यास किया।

राजस्व मंत्री ने इससे पूर्व जिला के रिकांगपिओ में 05 करोड़ 65 लाख रुपए की राशि से निर्मित होने वाले जिला पंचायत संसाधन केंद्र का शिलान्यास किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला परिषद किन्नौर ने सभी जिला परिषद सदस्यों की और से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एक लाख 04 हजार 400 रुपए का चैक राजस्व मंत्री को भेंट किया। इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर डाक्टर अमित कुमार शमा, पुलिस अधिक्षक सृष्टि पांडे, जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस, को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक विक्रम नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सोनम नेगी, उपमंडलाधिकारी कल्पा डाक्टर मेजर शशांक गुप्ता, जिला परिषद के अन्य सदस्यों भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App