चुवाड़ी में साल के अंदर बनेगा रेस्ट हाउस
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने किया शिलान्यास, एक करोड़ साठ लाख होंगे खर्च
स्टाफ रिपोर्टर-चुवाड़ी
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने शुक्रवार को चुवाड़ी के समीप लेधर मोड में एक करोड़ साठ लाख रुपए की राशि से निर्मित होने वाले जलशक्ति विभाग के जल एवं स्वच्छता केंद्र-विश्राम गृह का विधिवत तरीके से शिलान्यास किया। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को एक वर्ष की समयावधि के भीतर विश्राम गृह भवन के निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण होने से पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को विश्राम गृह की अतिरिक्त सुविधा मिलेगी। कुलदीप सिंह पठानिया ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भटियात हलके के सभी गांव में जून 2027 से पहले पेयजल की समस्या का स्थायी हल सुनिश्चित बनाया जाएगा। उन्होंने जलशक्ति मंडल चुवाड़ी के तहत किए जा रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि जारी वित्त वर्ष के दौरान 113 करोड रुपए की विभिन्न योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त अगले छह माह की समय सीमा के दौरान 135 करोड़ रुपए की नई योजनाओं को शुरू किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि दीर्घकालिक योजनाओं के तहत अगले एक से दो वर्षों के भीतर भटियात हलके में जल शक्ति विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के निर्माण पर 132 करोड़ रुपए की राशि का आकलन किया गया है। इसके लिए कार्य योजना को भी तैयार कर लिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र में पर्यटन विकास की अपार संभावनाओं के दृष्टिगत ढांचागत सुविधाओं के विकास की प्राथमिकता की बात करते हुए कहा कि चुवाड़ी हेलिपैड को हेलिपोर्ट के रूप में स्तरोन्नत किया जा रहा है। इससे यह क्षेत्र इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष को जलशक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश मौंगरा ने शॉल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया। इस दौरान कुलदीप सिंह पठानिया ने लोगों की समस्याओं का भी समाधान किया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App