प्रदेश सरकार और बोर्ड को कहा थैंक्स

By: Jun 25th, 2024 12:16 am

उपरला नंगल में 100 एमवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित करने पर बीबीएन उद्योग संघ ने जताया आभार

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बद्दी
बीबीएन उद्योग संघ के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल और महासचिव वाईएस गुलेरिया ने उपरला नंगल में 100 एमवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित होने पर राज्य विद्युत बोर्ड व प्रदेश सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों को इस ट्रांसफार्मर के क्षतिग्रस्त होने से खासा नुकसान झेलना पड़ा। बीबीएनआईए के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल और महासचिव वाईएस गुलेरिया ने बताया कि फरवरी माह में नंगल में 100 एमवीए ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके परिणाम स्वरूप बीबीएन क्षेत्र में उद्योगों के लिए बिजली की कमी हो गई। यह ट्रांसफार्मर बीबीएन क्षेत्र के उद्योगों को बिजली आपूर्ति करने के लिए नालागढ़, अक्कवाली और काठा सब स्टेशन को भी बिजली की आपूर्ति कर रहा था।

इस बीच बोर्ड ने 30 एमवीए ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत करके स्टॉप गैप व्यवस्था की गई थी, लेकिन उद्योग की मांग बहुत अधिक थी, इसलिए कई ट्रिपिंग और बिजली कटौती हो रही थी और उद्योग को भारी वित्तीय नुकसान भी हो रहा था। बीबीएनआईए ने क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया 100 एमवीए ट्रांसफार्मर स्थापित करने के लिए शिमला में एचपीएसईबीएल और एचपीईआरसी के शीर्ष अधिकारियों के समक्ष यह मामला उठाया था। बीबीएनआईए के लगातार प्रयास के चलते एक नया 100 एमवीए ट्रांसफार्मर 23 जून को स्थापित कर दिया गया है। बीबीएनआईए ने एचपीएसईबीएल के वरिष्ठ अधिकारियों और स्थानीय कर्मचारियों को सभी प्रयास करने और तय समय में ट्रांसफार्मर को शुरू करने के लिए आभा जताते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि अब 100 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगने के बाद बीबीएन क्षेत्र में बिजली कटौती नहीं होगी। उन्होंने यहां अतिरिक्त ट्रांसफार्मर रखने की मांग की है जिससे भविष्य में इस तरह से समस्या से न जुझना पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App