बेटे संग बाइक पर जा रही थी, फिर ऐसे झपटी मौ*त

By: Jun 18th, 2024 4:38 pm

सुंदरनगर। सुंदरनगर के जयदेवी से देवधार अपने घर के लिए बाइक पर सवार होकर बेटे सहित पीछे बैठकर जा रही 48 वर्षीय महिला की मसोह नामक जगह पर हेलमेट को गिरने से बचाने के चक्कर में खुद चलती बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार टीकमा देवी उम्र 48 वर्ष पत्नी स्वर्गीय वीर सिंह निवासी गांव व डाकघर देवधार तहसील चच्योट जिला मंडी जयदेवी से देवधार अपने घर बेटे के मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रही थी कि एकाएक चलती मोटरसाइकिल पर से अचानक उसका हेलमेंट खुल गया और हेलमेट को बचाने के चक्कर में वह खुद बाइक पर से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलावस्था में महिला को उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए महिला को नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सपुर्द किया है। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि चलती बाइक से गिरने से 48 वर्षीय महिला की मौत हुई है। मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App