Shivkhori Attack: मिशन मोड में भारत, सेना ने घेरा रियासी जंगल, कमांडो और ड्रोन उतारे
इस लेख को सुनिए
श्रीनगर। शिवखोड़ी जा रही श्रद्धालुओं की बस पर आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना ने आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान तेज कर दिया है। सेना और सीआरपीएफ की 11 टीमों ने रियासी जंगल की घेराबंदी तेज कर दी है। हमले के बाद आतंकवादी इसी जंगल की ओर भागे थे। आतंकवादियों को पकडऩे के लिए जहां कमांडो उतारे गए हैं, वहीं ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। गौरतलब है कि रविवार को जम्मू-कश्मीर के शिवखोड़ी जा रही श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 41 लोग घायल हो गए थे। इसके बाद आतंकी रियासी जंगल की ओर भाग गए थे।
उधर, जम्मू कश्मीर पुलिस ने हाल ही में दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला में मुठभेड़ में मारे गए शीर्ष आतंकवादी कमांडर रेयाज अहमद डार के ओवरग्राउंड वर्कर नेटवर्क (ओजीडब्ल्यू) से छह किलो के दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए हैं। आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तोएबा का शीर्ष कमांडर डार अपने सहयोगी रईस अहमद डार के साथ गत तीन जून को पुलवामा के निहामा गांव में संयुक्त बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। पुलिस ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान एके-47 राइफल, एके-47 राउंड, पिस्तौल आदि और अन्य आपत्तिजनक सामग्री सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। इस संबंध में पुलिस स्टेशन काकापोरा में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने कहा कि जांच में यह पता चला कि आतंकवादियों को निहामा के निवासियों बिलाल अहमद लोन, सज्जाद गनी और शाकिर बशीर के रूप में पहचाने गए ओजीडब्ल्यू द्वारा आश्रय और रसद दिया गया था। पुलिस के सोमवार देर रात जारी एक बयान में कहा गया कि ओजीडब्ल्यू नेटवर्क का खुलासा किया गया और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि मारे गए दोनों आतंकवादियों ने आईईडी तैयार किया था, जिसे बाद में शाकिर बशीर के कब्जे से बरामद किया गया। बशीर ने इसे बगीचों में छिपा दिया था। इन आईईडी विस्फोटकों को सक्रिय सर्किट ट्रिगर तंत्र के साथ एक प्लास्टिक कंटेनर में पैक किया गया था। इनका वजन लगभग छह किलोग्राम था। इसे बाद में पुलवामा पुलिस और सेना ने यथास्थान नष्ट कर दिया। पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App