अमरीका के वॉटर पार्क में गोलीबारी, 9 घायल

By: Jun 16th, 2024 11:27 am

शिकागो। अमरीका के मिशिगन प्रान्त के पास डेट्रॉइट में एक वाटर पार्क में शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने अचानक गोलीबारी कर दी जिसमें कम से कम नौ लोग घायल हो गए। ओकलैंड काउंटी शेरिफ माइकल बाउचर्ड ने कल शाम एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि घटना डेट्रॉइट के उत्तरी उपनगर रोचेस्टर हिल्स के एक वाटर पार्क में स्थानीय समयानुसार शाम करीब पांच बजे तब हुयी जब एक संदिग्ध व्यक्ति ने वाटरपार्क में लोगों पर ताबड़तोड़ 28 गोलियां दाग दीं।

माइकल बुचार्ड ने कहा, ”इस घटना में लगभग नौ लोग घायल हुये हैं और सभी पीड़ित अलग-अलग उम्र के हैं। घायलों में सबसे कम उम्र का आठ वर्ष का एक बच्चा है। ” उन्होंने कहा, ”पुलिस ने संदिग्ध को वाटर पार्क से आधे किलोमीटर दूर एक मकान में घेर लिया। पुलिस ने घटनास्थल से एक हैंडगन और तीन मैगजीन बरामद कीं।” पुलिस ने शनिवार शाम को रोचेस्टर हिल्स के निवासियों के लिए एक आपातकालीन चेतावनी जारी की थी जिसमें एक शूटर से बचने और सावधानी बरतने का आग्रह किया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App