छह कमरों का मकान जलकर राख
सराज के शिकावरी में भीषण अग्रिकांड, 55 लाख रुपए का नुकसान, प्रशासन ने दी फौरी राहत
निजी संवाददाता-थुनाग
सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिकावरी गांव में शनिवार रात को आग लगने से छह कमरों का मकान जलकर पूरी तरह राख हो गया। आग इतनी भयानक थी कि आंखों के सामने पूरा आशियाना जल कर राख हो गया। मामला सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिकाबरी का जहां शनिवार रात एक बजे के करीब छह कमरों का दो मंजिला रिहायशी मकान आग लगने से पूरी तरह जलकर राख हो गया। यह मकान हीरालाल पुत्र मघरू राम का था जो आग की भेंट चढ़ गया। वहीं इसी मकान में देवी दुर्गा का रथ, अन्य समान भी जलकर इस अग्निकांड में राख हो गए ।
जब रात को मकान में आग लगी तो घर के सभी लोग सो रहे थे जैसे ही उन्हें आग लगने का पता चला तो वे आनन फानन में उठकर घर के बाहर आ गए वही स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भयानक लग चुकी थी कि पूरा मकान जल कर राख हो गया। वहीं प्रशासन की ओर से एसडीएम थुनाग ललित कुमार पोसवाल ने बताया कि आग लगने से छह कमरों का मकान जलकर पूरी तरह राख हो गया है, जिसमें लगभग 55 लाख रुपए का नुकसान हुआ है वहीं प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को दस हजार रुपए की फौरी राहत खाद्य सामग्री वह तिरपाल इत्यादि दिए गए हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App