साउथ अफ्रीका ने जड़ा जीत का छक्का, सात रन से हराए अंग्रेज
Jun 21st, 2024 11:39 pm
एजेंसियां— सेंट लूसिया
ट्वेंटी-20 वल्र्ड कप का 5वां सुपर-8 मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में खेला गया, जिसे साउथ अफ्रीका ने सात रन से जीत लिया। यह सुपर-8 में अफ्रीकी की दूसरी और टूर्नामेंट में छठी जीत है। सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चुना। साउथ अफ्रीका ने टी-20 वल्र्ड कप के 5वें सुपर-8 मैच में इंग्लैंड को 164 रन का टारगेट दिया। फिर साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम को 20 ओवर में 156/6 रन पर रोक मैच अपने नाम कर लिया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App