शेयर बाजार की तेजी थमी, चार दिन बाद गिरे सेंसेक्स-निफ्टी

By: Jun 21st, 2024 9:46 pm

एजेंसियां— मुंबई

ब्याज की ऊंची दर को झेलने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमरीका मजबूत है या नहीं, का पता लगाने के लिए कराए जा रहे कारोबार सर्वे की रिपोर्ट जारी होने से पहले विश्व बाजार में आई गिरावट से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर ऊर्जा, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स और तेल एवं गैस समेत तेरह समूहों में हुई बिकवाली से शुक्रवार को शेयर बाजार चार दिन बाद गिरकर बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 269.0 अंक लुढक़कर 77,209.90 अंक रह गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 65.90 अंक टूटकर 23,501.10 अंक पर आ गया। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.26 प्रतिशत फिसलकर 45,967.07 अंक, जबकि स्मॉलकैप 0.06 प्रतिशत बढक़र 51,936.53 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3987 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2086 में बिकवाली, जबकि 1784 में लिवाली हुई, वहीं 117 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 32 कंपनियों के शेयरों में गिरावट, जबकि 18 में तेजी रही। बीएसई के 13 समूहों में बकवाली का दबाव रहा। इससे कमोडिटीज 0.92, सीडी 0.39, ऊर्जा 1.02, एफएमसीजी 1.08, वित्तीय सेवाएं 0.28, हेल्थकेयर 0.10, इंडस्ट्रियल्स 0.47, यूटिलिटीज 0.22, ऑटो 0.71, बैंङ्क्षकग 0.22 प्रतिशत उतर गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App