T20 World Cup : एंटिंगा में भिड़ेंगे इंग्लैंड-नामीबिया

नॉर्थ साउंड। ओमान के खिलाफ दमदार जीत के बाद डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का ग्रुप स्टेज में अंतिम मैच नामीबिया के साथ है। इंग्लैंड की कोशिश होगी कि वह अपने अंतिम मैच में नामीबिया को बड़े अंतर हराए, ताकि वह टी20 विश्व कप सुपर आठ चरण की दौड़ में बरकरार रहे।
इंग्लैंड और स्कॉटलैंड का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार से गत चैंपियन टीम की ऐसी स्थिति में पहुंची है, लेकिन जोस बटलर की अगवाई वाली टीम ने ओमान पर आठ विकेट से जीत हासिल की। ओमान को महज 47 रन पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने यह लक्ष्य महज 14 गेंद में लक्ष्य को हासिल कर लिया, जिसमें उसने रिकॉर्ड 101 गेंद के अंतर से जीत दर्ज की। इंग्लैंड और नामीबिया के बीच मुकाबला नॉर्थ साउंड के एंटिगा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App