चुनाव में निलंबित शिक्षकों को किया जाए बहाल, लैक्चरर संघ चुनाव आयोग के समक्ष रखेगा मांग

By: Jun 6th, 2024 8:00 pm

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

चुनाव प्रक्रिया के दौरान निलंबित किए गए कर्मचारियों को तुरंत बहाल किया जाए। लेक्चरर संघ के प्रदेश प्रधान लोकेंद्र नेगी का कहना है कि कर्मचारी सदैव चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दायित्व को बड़े ही अनुशासनात्मक मेहनत और लगन के साथ निभाते हैं। यही नहीं वे चुनाव प्रक्रिया में अपनी अनुकरणीय भूमिका निभाते हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल लेक्चरर संघ के प्रदेश प्रधान लोकेंद्र नेगी प्रांतीय, प्रदेश एवं संगठन सचिव राजन शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास रतन महासचिव संजीव ठाकुर ने सरकार से आग्रह किया है कि कर्मचारी अपना कार्य पूरी ईमानदारी से करते हैं लेकिन यदि कहीं कभी कोई गलती हो जाए तो इसके लिए चुनाव आयोग को इतना कड़ा रुख नहीं अपनाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव करवाने में सदैव कर्मचारियों की अनुकरणीय भूमिका रहती है। लेक्चरर संघ ने ऊना जिला के निलंबित कर्मियों को तुरंत बहाल करने का चुनाव आयोग से आग्रह किया है। लेक्चरर संघ के प्रांतीय संगठन एवं प्रैस सचिव राजन शर्मा ने बताया कि इस बारे में शीघ्र लेक्चरर का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य चुनाव आयुक्त से एक भेंट करेगा।

–सोनिया


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App