जंगली हाथी का आतंक, एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचलकर मार डाला, कई घायल

By: Jun 18th, 2024 2:37 pm

भुवनेश्वर। ओडिशा में एक जंगली हाथी ने एक परिवार के तीन सदस्यों को कुचल कर मार डाला और कई को घायल कर दिया। घटना के समय पीड़ित अपने घर के बाहर सो रहे थे। यह घटना सोमवार रात राज्य के बरगढ़ जिले के पाइकमल वन रेंज के अंतर्गत सालडीहा गांव में हुई। सूत्रों के अनुसार, जंगली हाथी ने बिपिन बरिहा नामक व्यक्ति के परिवार के सदस्यों पर हमला किया। घटना के समय पीड़ित मौसम में अत्यधिक नमी के कारण अपने घर के बाहर सो रहे थे। जंगली हाथी ने बिपिन की पत्नी और उनके दो बच्चों (तीन साल के पुत्र और 10 साल की पुत्री) को कुचल कर मार डाला और तीन अन्य को घायल कर दिया। घायलों में बिपिन, उनकी मां और सात साल का पुत्र शामिल है।

इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी गांव पहुंचे। वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ ग्रामीणों में काफी नाराजगी है, क्योंकि कुछ दिन पहले पास के गांव में घूमते देखे गए हाथियों के झुंड को भगाने के लिए वन विभाग ने कोई पहल नहीं की। एक अन्य घटना में झारखंड से आए 27 हाथियों के झुंड ने पिछले तीन दिनों से मयूरभंज जिले के करंजिया प्रखंड के पांच गांवों में उत्पात मचा रखा है। ग्रामीणों का आरोप है कि झुंड ने खड़ी फसलों को नष्ट कर दिया है और पास के जंगल में खुलेआम घूम रहे हैं। ग्रामीणों ने झुंड को बड़ादेउली जंगल में खदेड़ दिया है। वन विभाग के अधिकारी झुंड की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App