CM से मिलने की जिद को लेकर टावर पर चढ़ गया युवक, जानें क्या है पूरा मामला
चंडीगढ़। संपत्ति विवाद में सुनवाई नहीं होने तथा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलाने की जिद को लेकर हरियाणा के जींद निवासी एक युवक मंगलवार को यहां सेक्टर 17 के पास टावर पर चढ़ गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नीचे उतरने की अपील की लेकिन वह नीचे उतरने के बजाय रट लगाता रहा कि उसे भगवंत मान से मिलाया जाए। युवक का कहना है कि उसकी पंजाब के मानसा में प्रापर्टी है तथा उसका विवाद चल रहा है और कहीं पर मेरी सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस ने आसपास के इलाके को सील कर दिया है तथा दमकल विभाग और एबुंलेंस को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस युवक को लगातार अपील कर नीचे उतारने का प्रयास कर रही है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App