देवभूमि हिमाचल प्रदेश में गौ हत्या करने वालो के लिए कोई स्थान नहीं : एबीवीपी

By: Jun 20th, 2024 9:46 pm

गौ हत्या कर सोशल मीडिया में फोटो अपलोड करने से धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले को सज़ा मिलनी चाहिए

सूरत पुंडीर नाहन

नाहन:।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री मनीष बिरसान्टा ने बयान जारी करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाला विशेष समुदाय के व्यक्ति (जावेद) जो पिछले कई वर्षों से नाहन में कपड़े की दुकान चलाता है उसके द्वारा सोशल मीडिया पर गौवंश की हत्या कर वीडियो व फोटो व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड किया गया जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है।मनीष बिरसान्टा ने बताया कि नाहन एक शांतिप्रिय शहर है।

यहाँ सभी धर्मों के लोग मिल जुल कर रहते हैं। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन को शिकायत पत्र सौंप कर उचित कार्यवाही की मांग की है। व साथ ही प्रदेश सरकार से भी गौ हत्या करने वालो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।उन्होंने बताया कि जब उक्त व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर फोटो व वीडियो शेयर किया गया तो उसके वायरल होने के पश्चात स्थानीय लोगों व व्यापारियों द्वारा इसका विरोध किया गया। व डीसी व एसपी को भी ज्ञापन सौंपा गया। मनीष बिरसान्टा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सम्बंध रखने वाले व्यक्ति जावेद के खिलाफ़ लोगो की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए स्थानीय प्रशासन व प्रदेश सरकार को कड़े से कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में देवभूमि के भीतर कोई भी ऐसा करने का दुस्साहस न करे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App