कर्नाटक के पूर्व CM बीएस येदियुरप्पा की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में हो सकती है गिरफ्तारी

बेंगलुरु। कर्नाटक में यौन उत्पीड़न के सनसनीखेज आरोपों के परिप्रेक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को अपराध जांच विभाग (CID) की ओर से पूछताछ के लिए बुलाए जाने तथा गैर-जमानती वारंट की मांग किए जाने से यौन अपराध बाल संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) मामले में उनकी (येदियुरप्पा) गिरफ़्तारी की संभावना जताई जा रही है। इस बीच येदियुरप्पा ने मामले को खारिज करने के लिए यह कहते हुए कर्नाटक उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है कि उन्होंने पूरे जांच के दौरान अधिकारियों के साथ लगातार सहयोग किया है।
गौरतलब है कि एक महिला ने बीएस येदियुरप्पा पर अपनी बेटी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। तथ्य यह भी है कि कथित पीड़िता की हाल ही में मृत्यु हो गई है, जिससे मामले में और अधिक जटिलताएं सामने आई हैं। मामले की गंभीरता से जांच कर रही सीआईडी की ओर से 15 जून तक आरोप पत्र प्रस्तुत किए जाने की उम्मीद है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App