जल्द जारी होंगे यूजीसी नेट के एडमिट कार्ड
नई दिल्ली । यूजीसी नेट जून एग्जाम के हॉल टिकट किसी भी समय जारी किए जा सकते हैं। एक बार एडमिट कार्ड जारी होने पर आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in से डाउनलोड किए जा सकेंगे। बता दें कि एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही जारी की जा चुकी हैं, अब एडमिट कार्ड किसी भी समय जारी हो सकते हैं। यूजीसी नेट की परीक्षा 18 जून को देशभर में आयोजित की जाएगी। एग्जाम से चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाते हैं।
इसलिए किसी भी समय एडमिट कार्ड जारी हो सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी। इसके लिए आवेदन 20 अप्रैल से शुरू हुए थे। यूजीसी नेट परीक्षा में 2 अलग-अलग पेपर होते हैं। दोनों पेपर एक ही दिन होंगे।
एसबीआई में नौकरी को 27 तक करें अप्लाई
नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की बंपर भर्ती निकाली है। एसबीआई ने इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/careers पर जाना होगा। स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 150 पदों पर भर्ती ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर और मिडल मैनेजमेंट ग्रेड- स्केल दो के लिए है।
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 27 जून है। चयनित किए लोगों की पोस्टिंग कोलकाता और हैदराबाद में हो सकती है। हालांकि नोटिस के अनुसार बताई गई जगह सिर्फ सूचक के तौर पर बताए गए हैं, उम्मीदवारों की पोस्टिंग देश में किसी भी जगह आवश्यकता अनुसार हो सकती है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App