उमा राणा मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस में सूबेदार
सराज के थाची की बेटी ने बढ़ाया प्रदेश व क्षेत्र का मान
ललित कुमार — थुनाग
मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत थाची की बेटी उमा राणा मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस में बतौर सूबेदार नियुक्त हुई हैं। उमा राणा की नियुक्ति हाल ही में आयोजित स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर हुई है, जिसके बाद वे मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस में बतौर सूबेदार नियुक्त हुई हैं। उमा राणा ने अपनी ग्रेजुएशन कुल्लू कालेज से की है। लॉ डिग्री एचपीयू से ग्रहण की है। उमा राणा ने कड़ी मेहनत कर मुकाम हासिल किया है। क्षेत्र की बेटी की नियुक्ति होने पर खुशी का माहौल है। जिला के सराज क्षेत्र की थाची पंचायत के दूरदराज़ गांव डाबणू की निवासी उमा राणा उन समस्त बेटियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गई हैं, जो अपने जीवन में बड़ा लक्ष्य हासिल करना चाहती हैं।
उमा राणा के पिता रेत राम एक किसान हैं, जो अपने परिवार का पालन-पोषण खेती-बाड़ी तथा मजदूरी करके करते हैं। रेत राम के एक बेटी व एक बेटा है व उनकी धर्मपत्नी कुशमा देवी एक गृहिणी हैं। उमा राणा ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता, खासकर स्व. दादा वरू राम और (एएनओ) लेफ्टिनेंट अजय कुमार व अन्य परिजनों और गुरुजनों को दिया है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App