योग दिवस मन, चित्त और शरीर को समाज एवं ब्रह्मांड से जोड़ने का दिन: प्रो.सरोज शर्मा

International Yoga Day: एनआईओएस वर्ष 2016 से लगातार ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ का सफल आयोजन करता रहा है। देश भर में फैले अपने सभी क्षेत्रीय केन्द्रों, अध्ययन केंद्र, योग प्रशिक्षण केंद्रों और शिक्षार्थियों के साथ एनआईओएस इस दिवस को मनाता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एनआईओएस मुख्यालय एवं देश के विभिन्न राज्यों में स्थित क्षेत्रीय कार्यालयों में 21 जून, 2024 को दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
योग कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देश भर में एनआईओएस के मीडिया स्टुडियो से पीएम ई-विद्या टी.वी चैनलों और यू-ट्यूब चैनल पर किया गया। योग दिवस के इस कार्यक्रम में देश भर में फैले एनआईओएस के सभी 22 क्षेत्रीय केंद्रों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण के अलावा 50 योग प्रशिक्षण केंद्रों के शिक्षार्थियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के शुरुआत में, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष प्रो.सरोज शर्मा ने सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं दीं एवं योग दिवस को मन, चित्त एवं शरीर को समाज एवं ब्रह्मांड से जोड़ने का दिन बताया। योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर एवं जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रो शर्मा ने देश के माननीय प्रधान मंत्री जी का धन्यवाद किया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App