Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक में जाएंगे 117 खिलाड़ी

By: Jul 18th, 2024 12:08 am

खेल मंत्रालय ने दी मंजूरी, सहयोगी स्टाफ के 140 सदस्य भी होंगे शामिल

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—नई दिल्ली

पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारत के आखिरी दल पर भी स्पोट्र्स मिनिस्ट्री ने अपनी मुहर लगा दी। पेरिस ओलंपिक के लिए 117 एथलीट के साथ 140 सपोर्ट स्टाफ यूरोप की यात्रा करेंगे। हालांकि, शॉटपुट खिलाड़ी आभा कठुआ का नाम लिस्ट में शामिल नहीं किया गया, जबकि उन्होंने विश्व रैंकिंग कोटा के माध्यम से पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया था। गौरतलब हो कि इस बात का कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया कि कठुआ का नाम क्यों ओलंपिक के लिए पेरिस जाने वाले खिलाडिय़ों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया। पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय दल का नेतृत्व एथलेटिक्स टीम करेगी, जिसमें 11 महिलाओं और 18 मेंस सहित 29 एथलीट शामिल हैं।

शूटिंग टीम में 21 सदस्यों के साथ दूसरा सबसे बड़ा भारतीय प्रतिनिधित्व होगा, उसके बाद 19 खिलाडिय़ों के साथ हॉकी टीम होगी। स्पोर्ट्स मंत्रालय की ओर से भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा को लिखे पत्र में कहा गया है कि 2024 ओलंपिक गेम्स के लिए पेरिस आयोजन समिति के मानदंडों के अनुसार मान्यता के लिए खेल गांव में सहायक कर्मियों के रहने की स्वीकार्य सीमा 67 है, जिसमें 11 आईओए दल के अधिकारी शामिल हैं, जिसमें पांच मेडिकल टीम के सदस्य शामिल हैं। पत्र में आग लिखा गया है कि खिलाडिय़ों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 72 अतिरिक्त प्रशिक्षकों और अन्य सहायक कर्मचारियों को सरकार के खर्च पर मंजूरी दे दी गई है तथा उनके ठहरने की व्यवस्था खेल गांव के बाहर होटल में की गई है।

टोक्यो ओलंपिक में 119 खिलाडिय़ों ने लिया था हिस्सा

बता दें कि 2020 में पिछले टोक्यो ओलंपिक के दौरान, भारत का प्रतिनिधित्व 119 सदस्यीय दल ने किया था। देश ने भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा के ऐतिहासिक स्वर्ण सहित सात पदकों के साथ अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

निडर होकर दें अपना बेस्ट

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने बुधवार को पेरिस में ओलंपिक के लिए जाने वाले भारतीय एथलीटों को निडर होकर अपना प्रदर्शन करने की सलाह दी और उम्मीद जताई कि देश पदक तालिका में दोहरे अंक तक पहुंचेगा। कपिल देव ने कहा कि मैं वास्तव में किसी के लिए कुछ नहीं कह सकता, लेकिन मैं उन्हें शुभकामनाएं दे सकता हूं और उम्मीद करता हूं कि हम इस साल अधिक पदक जीतेंगे और यह महत्त्वपूर्ण है।

लिस्ट में सबसे ज्यादा 29 एथलीट, 21 निशानेबाज शामिल

खिलाडिय़ों की सूची में सर्वाधिक 29 (11 महिला और 18 पुरुष) खिलाड़ी एथलेटिक्स के हैं। उनके बाद निशानेबाजी (21) और हॉकी (19) का नंबर आता है। टेबल टेनिस में भारत के आठ, जबकि बैडमिंटन में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता के पीवी सिंधु सहित सात खिलाड़ी भाग लेंगे। कुश्ती (6), तीरंदाजी (6) और मुक्केबाजी (6) में छह-छह खिलाड़ी ओलंपिक में अपनी चुनौती पेश करेंगे। इसके बाद गोल्फ (4), टेनिस (3), तैराकी (2), सेलिंग (2) का नंबर आता है। घुड़सवारी, जूडो, रोइंग और भारोत्तोलन में एक-एक खिलाड़ी भाग लेंगे। टोक्यो ओलंपिक में भारत के 119 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था, जिन्होंने सात पदक जीते थे। इनमें नीरज चोपड़ा का भाला फेंक में जीता गया ऐतिहासिक स्वर्ण पदक है भी शामिल है।

नदी किनारे ओपनिंग सेरेमनी, धड़ाधड़ बिके 90 लाख टिकट

पेरिस ओलिंपिक शुरू होने में आठ दिन बाकी हैं। पेरिस 3 ओलंपिक की मेजबानी करने वाला दूसरा शहर होगा। इससे पहले लंदन में 3 ओलंपिक हो चुके हैं। पेरिस में इससे पहले ओलंपिक साल 1900 व 1924 में हुए थे, जबकि लंदन ने 1908, 1948, 2012 में मेजबानी की थी। पेरिस में 100 साल बाद समर गेम्स हो रहे हैं, जिसका मोटो है- ‘गेम्स वाइड ओपन’। यानी खेल ज्यादा विशाल, अलग और ज्यादा ओपन। ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम के बजाय नदी किनारे होगी। सेरेमनी में 6 लाख फैंस के पहुंचने की उम्मीद है, जिसमें से 2 लाख 22 हजार टिकट फ्री बांटे गए हैं। सिर्फ ओपनिंग को ही दुनियाभर में करीब 150 करोड़ लोग टीवी पर देखेंगे। 17 दिन के इवेंट के लिए आयोजकों ने एक करोड़ टिकट निकाले, जिसमें से 90 लाख टिकट बिक चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App