नूरपुर के बाद अब देहरा में भी बैठेंगे पुलिस अधीक्षक

By: Jul 18th, 2024 12:08 am

सरकार को भेजा देहरा को पुलिस जिला बनाने का प्रस्ताव

पवन कुमार शर्मा — धर्मशाला

देहरा को पुलिस जिला बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने प्रारूप तैयार कर सरकार को भेज दिया है। इसमें देहरा, ज्वालामुखी और जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्रों के तहत आने वाले थाने, चौकियां, आबादी और क्षेत्रफल को शामिल किया जाएगा। क्षेत्रफल और जनसंख्या के हिसाब से कुछ नए पुलिस स्टेशन भी खोले या साथ लगते क्षेत्रों के पुलिस स्टेशनों को भी इसमें जोड़ा जा सकता है।इससे पहले कांगड़ा जिला को ही तोड़ कर नूरपुर पुलिस जिला बनाया जा चुका है। बॉर्डर एरिया में क्राइम की घटनाएं अधिक होने के चलते यह निर्णय लिया गया था। ऐसे में अब प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में सिर्फ पालमपुर ही ऐसा क्षेत्र रहा है, जहां पर अलग से एसपी नहीं होंगे, जबकि अन्य सभी पुराने सब-डिवीजन को पुलिस जिलों में बदला जा रहा है। इससे एसपी कांगड़ा का दायरा भी कम हो जाएगा और आने वाले समय चुनिंदा क्षेत्र ही एसपी कांगड़ा के दायरे में रहेंगे।

गौर हो कि उपचुनावों के दौरान सीएम ने कैबनिट की बैठक कर देहरा में एसपी और पीडब्लयूडी के एससी कार्यालय खोलने का ऐलान किया था। देहरा की जनता ने भी सीएम सुक्खू का उपचुनाव में भूरपूर साथ दिया और कांग्रेस प्रत्याशी और सीएम की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर को बड़े मार्जिन से जिताकर विधानसभा भेज दिया है। जनता से मिले भरपूर समर्थन के बाद सीएम सुक्खू भी अपने वादों को पूरा करेंगे, ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है। सीएम सुक्खू ने देहरा में एसपी बिठाने का वादा किया था और अब चुनाव खत्म होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की टीम ने देहरा को एसपी जिला बनाने की पूरी रिपोर्ट प्रदेश सरकार को भेज दी है। इस रिपोर्ट में कितना एरिया और पुलिस चौकियां, थाने व आबादी आएगी, इसके लिए कितने स्टाफ की जरूरत रहेगी, इन सभी पहलुओं पर एक रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश सरकार को भेज दी गई है।

गांवों में आज भी सडक़-बिजली-पानी की समस्याएं

अस्तित्व में आने के बाद देहरा विधानसभा के विकास के लिए कुछ खास नहीं हो पाया है, यही कारण है कि देहरा के लोग आज भी सडक़, बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। इसके अलावा जिला कांगड़ा के एसपी का मुख्यालय धर्मशाला में है। देहरा विधानसभा और दूसरे दूर-दराज के गांवों के लोगों को धर्मशाला पहुंचने के लिए पूरा दिन लग जाता था। देहरा में एसपी बैठने से लोगों को धर्मशाला आने के चक्करों से छुटकारा मिलेगा, वहीं कानून व्यवस्था भी और बेहतर होगी।

लोगों ने दिया साथ अब विकास की आस

देहरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि उन्होंने क्षेत्र के विकास को लेकर प्रदेश सरकार के साथ चलने का फैसला लिया है। उन्होंने अपनी बेटी ‘ध्याण’ को शगुन के तौर पर जीत दी है। अब उन्हें भी उम्मीद बंध गई कि देहरा विधानसभा क्षेत्र विकास की राह पर आगे बढ़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App