अनुराधा वर्मा ने संभाली इनरव्हील उमंग क्लब की कमान
ऊना। इनरव्हील ऊना उमंग क्लब की ओर से नवनियुक्त अध्यक्ष अनुराधा वर्मा की ताजपोशी हेतु समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से 2024-25 के लिए चुनी गई नई टीम की अध्यक्ष अनुराधा वर्मा को बनाया गया। समारोह की शुरुआत क्लब प्रार्थना के साथ शुरू की गई, तदपशचात ज्योति प्रचलित कर क्लब सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। क्लब के अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों में सचिव दीपिका सांची बस्सी, आईएसओ श्रुति जुनेजा, अकाउंटेंट सुकेली जसवाल, एसीसी एकता जैतक, एडिटर साधना चड्ढा, को नियुक्त किया गया। इस मौके नवनियुक्त अध्यक्ष अनुराधा वर्मा ने क्लब का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा इस वर्ष स्वास्थ्य के क्षेत्र में मैडिकल कैंप, गांवों में जाकर सरकारी स्कूलों के जरूरतमंद बच्चों को सहयोग दिया जाएगा। इस मौके क्लब की तरफ से केक भी काटा गया और सामाजिक कार्य को बढ़-चढ़ कर करने का प्रण भी लिया गया। इस मौके सोनिका शर्मा, कमलेश वर्मा, पूनम ठाकुर, वीनू कंवल, डाक्टर मीनाक्षी नाथ, डाक्टर अनुपमा, सुनिशा शर्मा, शिवानी साहनी, रश्मि ठाकुर, सुषमा लठ, परमिंदर कौर, मीरा शर्मा, जसलीन कौर, वैशाली धवन, परमिंदर कौर, प्रियका मदान, रेणुका चौधरी, मधु अरोड़ा, अंजू शर्मा, रोजी धीमान, सोनू दुबे मौजूद रहीं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App