तारों की खुदाई से आफत में बंगाणा

By: Jul 17th, 2024 12:55 am

दूरसंचार कंपनी ने खुदाई के बाद समतल नहीं किए सडक़ के किनार; गाडिय़ों के लिए सिरदर्द

सुधीर चौधरी-ऊना
बंगाणा उपमंडल में एक दूरसंचार कंपनी द्वारा सडक़ किनारे द्वारा तारे बिछाने के बाद भूमि को समतल न किए जाने से हादसों का भय बना हुआ है। कंपनी ने तारे तो बिछा दी, लेकिन गडढों को अच्छे तरीके से भरा नहीं गया है। अब बरसात में उक्त गडढे वाहन चालकों के लिए खतरा बन गए है। कंपनी द्वारा बिहडू-ऊना वाया पीरनिगाह सडक़ मार्ग, थानाकलां-मंदली-भाखड़ा मार्ग, थानाकलां-खुरवाईं-ऊना मार्ग के किनारे पर दूरसंचार आप्रेटर द्वारा भूमिगत तार बिछाई गई है। तार बिछाने के लिए कंपनी ने सडक़ किनारे खुदाई कर तार को डाला गया है, लेकिन तार बिछाने के बाद मिटटी को अच्छे तरीके से बिछाया नहीं गया है। अब बरसात में उक्त मिट्टी निकल रही है और गहरे गड्ढे बन रहे है। इससे जहां चौबीस घंटे हादसों का भय बना हुआ है। वहीं भूमि कटाव होने से सडक़ के टूटने का भी खतरा बन गया है। प्रशासन व संबंधित विभाग सब कुछ देखकर भी मौन धारण किए हुए है।

बताते चले कि बंगाणा उपमंडल में दूरसंचार कंपनी द्वारा मुख्य मार्गो के किनारे भूमिगत केबल तार बिछाई है। केबल तार बिछाने के लिए सडक़ के दोनों तरफ खुदाई की गई है। कई स्थानों पर सडक़ के बीचों-बीच भी खुदाई की हुई है। तार को बिछाने के बाद ज्यों का त्यों ही छोड़ दिया गया है। खुदाई के बाद सडक़ के किनारों को मिटटी से अच्छी तरह से समतल नहीं नहीं किया गया। कंपनी द्वारा मिटटी डालने में खानापूर्ति की ही गई है। सडक़ों पर खुदाई के बाद कंकरीट तक नहीं डाली गई है। हाल ही में हल्की सी बरसात के बाद मिट्टी निकल गई है और नालियां बन गई है। कई स्थानों पर तो डाली गई मिट्टी बह गई है। अब जोरदार बरसात हुई तो सडक़े भी बह सकती है। सडक़ों के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण खतरा ज्यादा बना हुआ है। एचडीएम

नालियां तक तोड़ दी गई
केबल तार डालने के दौरान कामगारों ने विभिन्न गांवों में पानी की निकासी के लिए बनी पक्की नालियां तक तोड़ दी है। इन नालियों को सीमेंट से ठीक भी नहीं किया गया है। अब बरसात में पानी सडक़ों पर ही बह रहा है।

जल्द गडढों को न भरा तो हो सकता है बड़ा नुकसान
बंगाणा क्षेत्र में सडक़ किनारे केबल तार बिछाने के बाद मिटटी न भरने से बरसात के दिनों में भारी नुकसान हो सकता है। जिस जगह पर तारें बिछाई गई है, वहां बारिश से मिट्टी बह गई है और नालियां बन गई है। अगर विभाग ने समय रहते उचित कदम न उठाया तो बरसात के दिनों में मिट्टी बहने से सडक़ों को खासा नुकसान हो सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App