ऊना में भविष्य की रणनीति बनाएगी भाजपा
आज से दो दिन तक होगी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, प्रदेश भर से कार्यकर्ता पहुंचेंगे मीटिंग में
जतिंद्र कंवर — ऊना
ऊना मुख्यालय पर जिला भाजपा कार्यालय में 18 व 19 जुलाई को भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होने जा रही है। बुधवार दोपहर बाद पार्टी कार्यालय में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने व्यवस्था प्रमुखों के साथ एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डा. राजीव बिंदल ने कहा कि कार्यसमिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी तथा व्यापक चिंतन व मनन के बाद पार्टी भविष्य के लिए रणनीति बनाएगी। यह बैठक पार्टी के लिए एक महत्त्वपूर्ण अवसर है, जिसमें आगामी रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी और संगठन को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इस बैठक के माध्यम से पार्टी अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ संवाद स्थापित करेगी और आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार करेगी।
वहीं, भाजपा प्रदेश महामंत्री डा. सिकंदर कुमार ने कहा कि 19 जुलाई को आयोजित होने वाली प्रदेश कार्यसमिति बैठक एक बड़ी बैठक होगी, जिसमें लगभग 800 प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसके अलावा, 18 जुलाई को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक भी होगी, जिसमें लगभग 70 पदाधिकारी शामिल होंगे। यह बैठक शाम चार बजे शुरू होगी और देर रात तक चलेगी। 19 जुलाई की बैठक सुबह नौ बजे से नाश्ते के बाद शुरू होगी। दोपहर के भोजन के लिए बैठक में ब्रेक होगा और शाम की चाय पर बैठक समाप्त होगी। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, और भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। डा. सिकंदर कुमार ने बताया कि बैठक की तैयारियों के लिए पार्टी पदाधिकारी जुट गए हैं।
कांग्रेस आलोचना करती रही, जनता ने फिर मोदी चुने
ऊना — भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि भाजपा ने लोक सभा चुनावों में प्रदेश में बड़ी जीत दर्ज की। भाजपा की लोकसभा में सीटें बढक़र चार हो गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केंद्र सरकार की आलोचना करती रही और जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व पर मोहर लगाई। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से प्रदेश सरकार के तमाम दिग्गज नेता आते हैं, जिसमें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल हंै। हमीरपुर में कांग्रेस ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार को लोकसभा का टिकट दिया, सभी कांग्रेस के नेताओं ने क्षेत्र में जमकर प्रचार किया, लेकिन सभी कोशिशों के बाद भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App