सीजीसी झंजेड़ी को ऑटोनोमस कैंपस का दर्जा

By: Jul 18th, 2024 12:06 am

एमडी अर्श धालीवाल ने दी जानकारी, छात्रों में खुशी की लहर

स्टाफ रिपोर्टर- मोहाली

चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कालेजेस झंजेड़ी कैंपस के चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कालेज को ऑटोनोमस कैंपस का दर्जा मिला है। इस नई उपलधि के साथ चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कालेज अब अपने कोर्सेज, सिलेबस, दिनचर्या तैयार करने और परीक्षा आयोजित करने के साथ-साथ पूर्व अनुमति के बिना कागजात का मूल्यांकन करने में सक्षम होगा। यह प्रतिष्ठित मान्यता विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने अनुसंधान की एक मजबूत संस्कृति को बढ़ावा देने और भविष्य के दूरदर्शी इंजीनियर नेताओं को तैयार करने के लिए झंजेडी कैंपस की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

गौरतलब है कि इससे पहले सीजीसी झंजेड़ी कैंपस को शिक्षा में बेहतरीन गुणवत्ता भरी शिक्षा के लिए राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद यानी एनएएसी द्वारा मान्यता से सम्मानित किया जा चुका है। सीजीसी के एमडी अर्श धालीवाल ने इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि ऑटोनोमस कैंपस का दर्जा प्राप्त करने से सीईसी को सिलेबस डिजाइन करने और लागू करने की अकादमिक स्वतंत्रता मिलती है। जिसे उद्योग और समाज की उभरती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कालेजेज के चेयरमैन रछपाल सिंह धालीवाल ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि और खुशी को साझा करते हुए कहा कि हमारे देश के 45000 डिग्री कालेजों में से केवल 995 या लगभग दो प्रतिशत को ही ऑटोनोमस कैंपस का दर्जा हासिल हैं। यह ऑटोनोमस दर्जा हमें तेजी से बदलती शिक्षा प्रणाली को शीघ्रता से अपनाने की अनुमति देगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App