हवालात से भागा चिट्टे का आरोपी इलाहाबाद से गिरफ्तार
शिमला पुलिस से नहीं बच पाया चिट्टे का आरोपी
शिमला के ढली पुलिस थाना से फरार हुआ था चिट्टे का आरोपी
सीडीआर एनलाईसिस के आधार पुलिस टीम ने पकड़ा आरोपी
स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
शिमला के पुलिस थाना ढली पुलिस में हवालात से फरार हुए चिट्टे के आरोपी को शिमला पुलिस की टीम ने इलाहाबाद से गिरफ्तार किया है। शिमला पुलिस मार से चिट्टे के आरोपी बच नहीं सकते, इसको शिमला पुलिस ने कर दिखाया है। शिमला पुलिस की टीम ने आरोपी की सीडीआर के आधार सहित अन्य जानकारी जुटाकर आरोपी को ढूंढ निकाला है। शिमला पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ कर शिमला ला रही है। शिमला के पुलिस थाना ढली पुलिस में हवालात से चिट्टे का आरोपी 15 जुलाई को फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि आरोपी हवालात की ग्रिल काटकर भाग गया था। आरोपी की पहचान आकाश माथुर निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। बीते नौ जुलाई को ढली के भट्टाकुफर में पुलिस ने उसे 14.61 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था।
उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज हुआ था। इसके बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया था और वह पुलिस रिमांड पर चल रहा था। पुलिस थाना ढली में आरोपी को हिरासत में रखा गया था। बताया जा रहा है कि आरोपी थाने में लगी खिडक़ी की ग्रिल तोडक़र रविवार रात को फरार हो गया। आरोपी को पकडऩे के लिए शिमला पुलिस की चार टीमें गठित की गई थी। उधर, एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस थाना ढली की हवालात से फरार हुए चिट्टे के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को इलाहाबाद से गिरफ्तार करने के बाद शिमला लाया जा रहा है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App