ध्यूंसर सदाशिव मंदिर सावन मेलों के लिए तैयार

By: Jul 17th, 2024 12:59 am

दुलहन की तरह सजा मंदिर, सावन महीने के पहले रविवार को साजन अमृतसरिया और निशा शर्मा करेंगे भोलेनाथ का गुणगान

कृष्णपाल शर्मा-बंगाणा
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल ध्यूंसर सदाशिव मंदिर तलमेहड़ा में सावन मास मेले की तैयारियां कमेटी द्वारा पूर्ण कर ली गई है। मंदिर कमेटी के चेयरमैन प्रवीण शर्मा ने बताया कि सावन मास मेलों को लेकर मंदिर भव्य तरीके से सजाया गया है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर प्रकार की व्यवस्थाएं की गई है। सावन मास की पहली रविवारी संध्या 21 जुलाई को पंजाब की बुलंद आवाज साजन अमृतसरिया और हिमाचल की शान निशा शर्मा भोलेनाथ की महिमा का गुणगान करेंगे। सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाने वालों के लिए विशेष व्यवस्था के साथ मंदिर दर्शन होंगे। प्रवीण शर्मा ने कहा कि मंदिर परिसर में इस बार सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई गई है। वही बुजुर्गो के लिए लिफ्ट की सुविधा भी मंदिर परिसर में रहेगी। रविवार और सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। मंदिर परिसर में पार्किंग के लिए विशेष सुविधा रहेगी।

सावन मास मेलों को सुचारू रूप देने के लिए मंदिर कमेटी के सदस्य के साथ कुछ शोशल युवाओं को भी जोड़ा गया हैं। वही सदाशिव मंदिर के आसपास अगर कोई नशा करता पकड़ा गया। तो उसे कमेटी की तरफ से पांच हजार का जुर्माना भी किए जाने का प्रावधान किया गया है। शराब आदि का सेवन करके मंदिर में आने वालों की चैकिंग के लिए कमेटी ने एक यंत्र लिया है, जो हर नशे की सूचना देता है। मंदिर परिसर में नशा करके आने वाले को भी पांच हजार का जुर्माना किया जाएगा। प्रवीण शर्मा ने बताया कि सावन मास मेलों के दौरान सदाशिव परिसर या मुख्य गेट के आसपास बिना अनुमति से कोई भंडारे का आयोजन नहीं होगा। भंडारा करने के लिए मंदिर कमेटी से परमीशन लेना अनिवार्य होगा। एचडीएम

भंडारों में नहीं होगा पॉलिथीन या थर्मोकोल का प्रयोग
प्रवीण शर्मा ने कहा कि सावन मास मेलों के उपलक्ष्य पर सदाशिव मंदिर परिसर अथवा अन्य मुख्य गेट पर लगने वाले भंडारों में किसी प्रकार का पॉलिथिन अथवा थर्मोकोल का कोई प्रयोग नहीं होगा। जो कमेटी के आदेशों के उल्लंघना करेगा, उसे पांच हजार या उससे ज्यादा जुर्माना कमेटी द्वारा किया जाएगा। पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए कमेटी ने यह निर्णय लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App