पहली मेरिट लिस्ट जारी, इसलिए मिलेेंगे तीन दिन
प्रदेश के कालेजों में फीस जमा करवाने को मिलेेंगे तीन दिन
स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
प्रदेश के कालेजों में एडमिशन का दौर पूरा हो चुका है और अधिकतर कालेजों ने पहली मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है। छात्र वेबसाइट पर अपनी मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। छात्रों को एडमिशन के लिए तीन दिन मिलेंगे उसके बाद दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। 19 जुलाई तक फीस जमा करवाने का समय मिलेगा। जबकि 20 जुलाई को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसमें सिलेक्ट छात्र 20 जुलाई को ही 11 बजे तक फीस जमा करवा सकेंगे। 22 जुलाई को कालेजों में ओरिएंटेशन और परिचय सत्र होगा। 20 से 22 जुलाई तक इन दोनों कक्षाओं के प्रवेश के बाद काउंसिलिंग सत्र होंगे। इसमें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कालेज संजौली में इस बार 3700 के करीब आवेदन आए हैं।
इसमें बीए की कट ऑफ ईडब्लूएस वर्ग में 96.80 फीसदी गई है। इसके साथ ही बीबीए की कटऑफ एसटी वर्ग में 79.60 , जनरल श्रेणी में 91.60 जबकि ईडब्लूएस में 82 फीसदी कट ऑफ गई है। इसके साथ ही बीसीए में एसटी वर्ग में 86.60 , जनरल वर्ग में 72.60 और एससी वर्ग में 91.40 फीसदी रहा है। बीकॉम में इस बार जनरल श्रेणी में 77.20 कट ऑफ रही है। इसके साथ ही राजकीय कन्या महाविद्यालय में भी मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर डाल दी गई है। यहां अभी तक एक हजार तक आवेदन आए हैं। राजीव गांधी डिग्री कालेज में बीएससी नॉन मेडिकल की कट ऑफ 91 फीसदी गई है। इसके साथ ही बीकॉम में कट ऑफ 92.80 फीसदी रही है। बीए की कट ऑफ बुधवार को जारी होगी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App