पेंशन के लिए खोला मोर्चा…पेंशनरों ने मांगी ओपीएस

By: Jul 18th, 2024 12:58 am

पांवटा साहिब में आयोजित राज्य सहकारी बैंक सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ की बैठक में मांगों पर मंथन
कार्यालय संवाददाता -पांवटा साहिब
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ यूनिट सिरमौर की मासिक बैठक एक निजी होटल में संपन्न हुई। यह बैठक अध्यक्ष टीसी गुप्ता की अध्यक्षता में माजरा में संपन्न हुई। बैठक का संचालन महासचिव इस्लाम अली द्वारा किया गया व गोपाल कंवर अध्यक्ष स्टेट बॉडी ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कल्याण से संबंधित विभिन्न मांगों पर विचार से चर्चा हुई। मुख्य रूप से बैंक पेंशन स्कीम जो वर्तमान में चल रही है उस पेंशन स्कीम को पुन: निर्धारण करके हिमाचल प्रदेश सरकार के अनुसार लागू करने के लिए बैठक में निर्णय लिया गया।

बैठक में स्टेट बॉडी से आग्रह किया गया कि वर्तमान पेंशन स्कीम को हिमाचल प्रदेश सरकार की तर्ज पर लागू किया जाए। बैठक में 70 साल व उससे अधिक आयु के सदस्यों को संघ की ओर से एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, जिसमें टीसी गुप्ता, ज्ञान चंद, खजान सिंह नेगी, अजीत सिंह, संतोष अग्रवाल, ज्ञान चंद शामिल हैं। संघ की ओर से अध्यक्ष स्टेट बॉडी गोपाल कंवर, विजय पाल राय व हेमंत कौशिक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बैठक में यूनिट सिरमौर से कार्यकारिणी सदस्य टीसी गुप्ता, इस्लाम अली, लक्ष्मी चंद अत्री, माम चंद, रामभज, मधुबाला, रमन सिंह व गिरधारी लाल सहित करीब 40 सदस्यों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App