प्रेस क्लब ऊना की नई बिल्डिंग का शुभारंभ

By: Jul 16th, 2024 12:55 am

ऊना। प्रेस क्लब ऊना के नवनिर्मित भवन का सोमवार को विधिवत पूजा अर्चना के साथ प्रवेश समारोह हुआ। इस मौके पर उपायुक्त ऊना जतिन लाल, पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान, सीएमओ डा. एसके वर्मा, एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा व संजीव भाटिया, तहसीलदार शिखा राणा, प्रेस क्लब महासचिव जतिंद्र कंवर सहित कई अधिकारियों व विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में पूजा अर्चना कर प्रेस क्लब भवन में प्रवेश किया गया और उसके बाद पौधरोपण भी किया गया। बता दें कि इस भवन के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रेस क्लब को पांच कनाल भूमि प्रदान की गई थी, जिस पर इस भवन को तैयार किया गया है। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने कहा कि जिला मुख्यालय के पत्रकारों के लिए इस भवन का निर्माण महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस भवन के लिए प्रेस क्लब ऊना को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App