टल गया भारतीय टीम का ऐलान, आज यह फैसला कर सकती है कमेटी
बैठक स्थगित, आज कप्तान का फैसला कर सकती है कमेटी
दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम इस महीने के अंत में श्रीलंका का दौरा करने वाली है, जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान बुधवार (17 जुलाई) को होने की उम्मीद थी, लेकिन बाद में सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग पोस्टपोन कर दी गई है। गुरुवार 18 जुलाई को अब यह मीटिंग होगी, क्योंकि 19 से 22 जुलाई के बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह आईसीसी की मीटिंग का हिस्सा होंगे। टीम इंडिया तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करने वाली है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम नए टी-20 कप्तान का भी ऐलान करने वाली है। पिछले महीने वेस्टइंडीज में भारत की टी-20 विश्व कप जीत के बाद रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलविदा कह दिया था।
कप्तानी की रेस में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव बने हुए हैं। हालांकि, रिपोट्र्स में दावा किया जा रहा है कि चयनकर्ता सूर्यकुमार को 2026 विश्व कप तक के लिए टीम की कमान सौंप सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच 27 से 30 जुलाई तक पाल्लेकल में खेले जाएंगे। इसके बाद दो से सात अगस्त तक कोलंबो में एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे। भारत को गौतम गंभीर के रूप में नया मुख्य कोच मिला है। उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली, जबकि श्रीलंका को सनथ जयसूर्या के रूप में नया कोच मिलेगा, जिन्हें अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। इससे पहले क्रिस सिल्वरवुड इस पर पर थे।
लॉन्ग टर्म ऑप्शन की तलाश
श्रीलंका दौरे पर सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के टी-20 कप्तान हो सकते हैं। सूर्यकुमार को नई जिम्मेदारी दिए जाने के पीछे हार्दिक की इंजरी की समस्या बड़ी वजह मानी जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट और उपलब्ध हैं और उन्हें टीम की कप्तानी करनी थी, लेकिन इस बात की संभावना है कि सूर्या न केवल श्रीलंका सीरीज के लिए बल्कि 2026 वल्र्ड कप तक टीम कप्तान होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और सिलेक्टर अजित अगरकर ने पंड्या से इस बारे में बात की और उन्हें बताया है कि लॉन्ग टर्म ऑप्शन देखा जा रहा है।
अय्यर-ईशान के लिए खुल सकते हैं वापसी के दरवाजे
भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है। हालांकि दोनों खिलाडिय़ों के वापसी करने के रास्ते खुले हैं। ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका के दौरे से मानसिक थकान के चलते अपना नाम वापस लिया था लेकिन उसके बाद वह वापसी नहीं कर सके हैं। ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को रणजी ट्रॉफी में खेलने के निर्देशों का पालन नहीं करना भारी पड़ा। हालांकि दोनों खिलाडिय़ों के पास घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके टीम में वापसी करने का मौका भी है। वहीं गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद अब शायद इन खिलाडिय़ों को राहत मिले।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App